मुंगेर, जून 11 -- डा.राम प्रवेश बने नए सिविल सर्जन, आज लेंगे पदभार मुंगेर, निज संवाददाता । सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी सह प्रभारी उपाधीक्षक डा. राम प्रवेश प्रसाद को मुंगेर जिला का नया सिविल सर्जन बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई। बुधवार की सुबह डा.रामप्रवेश सिविल सर्जन का पदभार ग्रहण करेंगे। विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कार्यहित में चिकित्सा पदाधिकारी डा. राम प्रवेश प्रसाद को उनके कार्यों के अतिरिक्त प्रभार के साथ वित्तीय शक्ति सहित असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी मुंगेर बनाया गया है। डा.राम प्रवेश प्रसाद एसीएमओ के प्रभार में भी रहेंगे। अधिसूचना जारी होने के पश्चात डा. राम प्रवेश प्रसाद ने बताया कि जिले भर में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरूस्त किया जाएगा। मरीजों को बे...