मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 30 -- पुलिस ने गांव नगवा में डा. भीमराव अंबेडकर का पोस्टर जलाने के आरोप में दो ग्रामीणों को पकड़ लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों का चालान कर दिया। गांव नगवा में दो दिन पूर्व रात्रि में दीवार पर डा. भीमराव अंबेडकर के फोटो लगी फ्लेक्सी में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी थी। जिसको लेकर दलित समाज के लोगों में रोष व्याप्त हो गया था। भीम आर्मी के कार्यकर्ता, जिला संगठन मंत्री नसीम अंसारी के नेतृत्व में गांव नगवा पहुंचे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एक सप्ताह में मामले खुलासा करने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया था। पुलिस ने ग्रामीण की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अंशुल व मुन्ना उर्फ चिराग निवासी गांव नगवा को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया। दो दिन में ही आरोपियों की गिरफ्तारी पर...