लोहरदगा, सितम्बर 6 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा के सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर में शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाई गई। साथ ही दो सेवानिवृत्त शिक्षकों, त्रिलोचन साहू और जगदीश पांडेय के सम्मान में स्नेह मिलन कार्यक्रम भी रखा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया। इसके बाद प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र पांडेय ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्हें एक महान शिक्षक के रूप में याद किया। उन्होंने कहा कि डा राधाकृष्णन का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया है। इस अवसर पर सेवानिवृत्त हुए शिक्षक त्रिलोचन साहू ने अपने अनुभवों क...