समस्तीपुर, जून 15 -- हसनपुर। हसनपुर प्रखंड के पटसा गांव निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक त्रिवेणी कांत झा के नाती मयंक मिश्रा ने नीट परीक्षा में आल इंडिया रैंक 3277 लाकर बाजी मारी। मयंक ने बताया कि वह डाक्टर बन कर लोगों का सेवा करना चाहता है। उसकी बचपन से 9 वीं तक की पढ़ाई नानी घर पटसा के एक निजी विद्यालय में हुई। 12वीं की परीक्षा में 90% अंक प्राप्त किया। पीसी हाई स्कूल पटसा से 12 वीं की परीक्षा पास की। मयंक ने बताया कि वह दिन रात पढ़ाई में ध्यान देता था। पहले से ही उसने अपना लक्ष्य तय कर लिया था। माता चन्दन देवी गृहिणी हैं और पिता संतोष कुमार मिश्रा प्राइवेट जॉब में है। पीसी स्कूल पटसा के निदेशक राम किशोर राय ने मयंक के उज्जवल भविष्य की कामना की। मयंक दरभंगा जिले के पटनिया गांव का रहने वाला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...