गाज़ियाबाद, नवम्बर 7 -- गाजियाबाद। डासना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को जल्द ही अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलेगी। इसके लिए शासन से अल्ट्रासाउंड मशीन से मिल गई है। अब मशीन को इंस्टॉल कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जांच का लाभ सीएचसी के तीन लाख मरीजों को मिल सकेगा। डासना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) को एफआरयू (फर्स्ट रेफरल यूनिट) का दर्जा तीन महीने पहले जुलाई में मिल चुका है। एफआरयू बनने से अब आसपास की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) से गर्भवती महिलाओं को इलाज और प्रसव के लिए यहां भेजने का रास्ता साफ हो गया है। अभी तक डासना क्षेत्र की पीएचसी से गर्भवतियों को संयुक्त अस्पताल या फिर महिला अस्पताल भेजा जाता था। नियमानुसार एफआरयू में सभी प्रकार की जांच होना अनिवार्य है। केंद्र में अभी तक अल्ट्रासाउंड जांच की कोई व्यवस्था नही...