गाज़ियाबाद, जुलाई 8 -- गाजियाबाद। जीडीए ने मंगलवार को डासना क्षेत्र में करीब 58 बीघा क्षेत्रफल में बसाई जा रही अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चला दिया। इस दौरान बुलडोजर से निर्माणाधीन दीवारों को तोड़ दिया। कार्रवाई के दौरान कॉलोनाइजरों ने प्राधिकरण टीम का विरोध किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। जीडीए जोन की प्रवर्तन टीम बुधवार को डासना के कल्लूगढ़ी गांव पहुंची। जहां मो. दानिश और नितिन द्वारा सात खसरों पर करीब 44 बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनी विकसित कर रही है। टीम ने यहां बनी सभी दीवार औक कमरे तोड़ दिया। साथ ही सड़क भी खोद दी। इसके बाद टीम ने इसी क्षेत्र में एनएच नौ के पास असलम चौधरी, मौलाना अहमद मदनी, महसूर असन मदनी द्वारा करीब 10 बीघा क्षेत्रफल में बसाई जा रही अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया। इसके बाद टीम ने कुशलिया गांव में मौ. फरमान व शकील द्वार...