लखनऊ, मई 27 -- लखनऊ, संवाददाता। पीजीआई के पास सभा खेड़ा में कंक्रीट लिफ्टिंग मशीन टोचन कर ले जा रहे डाले ने बैक करते समय एक साइकिल सवार और फिर आईस्क्रीम ठेले वाले को टक्कर मार दी। हादसे में साइकिल सवार का पैर कट गया और ठेले वाला भी घायल हो गया। दोनों को एपेक्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पीजीआई इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह के मुताबिक सभा खेड़ा में पंडित दीन दयाल उपाध्याय पार्क के गेट पर मंगलवार सुबह कंक्रीट लिफ्टिंग मशीन लेकर जा रहे डाले ने बैक करते समय साइकिल सवार मृदुल यादव को टक्कर मार दी। इस बीच चपटे में आइस्क्रीम का ठेला लगाकर बैठे गुरुबचन सिंह उर्फ बिल्ले चपेट में आने से दब गया। चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग दौड़े तो डाला चालक मौके से भाग निकला। घायल मृदुल और गुरुबचन को एपेक्स ट्रामा सेंटर ले जाया गया। हादसे में मृदुल का एक प...