गाजीपुर, अक्टूबर 28 -- गाजीपुर, संवाददाता। शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में सूर्य उपासना के पर्व डाला छठ पर अस्ताचल सूर्य देव को प्रथम अर्घ्य सोमवार शाम को दिया गया। व्रती महिलाएं समूह में छठ मैया का गीत गाते हुए गंगा घाट पर पहुंची। वेदी पर पूजन-अर्चन करने के बाद डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। एक तरफ जहां शहर के गंगा घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ा, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के गंगा घाट और पोखरी भी भक्तों से गुलजार रहे। घाटों पर बच्चों ने आतिशबाजी भी की। इसके पहले बाजारों में पर्व से संबंधित सामग्रियों की जमकर खरीद हुई। जिले में दिनभर छठ पूजा की धूम रही। लोक आस्था का महापर्व डाला छठ पर शहर के कलेक्टर घाट, ददरीघाट, बड़ा महादेवा घाट, सिकंदरपुर घाट, चीतनाथ घाट, अंजही घाट, पोस्ताघाट, नवापुरा घाट, कोयला घाट, पत्थर घाट सहित अन्य घाटों पर आस्था का स...