हल्द्वानी, जनवरी 15 -- भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने गुरुवार को बताया कि देवनगर के ग्रामीण लंबे समय से मिनी स्टेडियम की मांग कर रहे हैं। इसे देखते हुए डालकन्या में मिनी स्टेडियम निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि डालकन्या सहित भिड़ापानी, नाई, सिलौटी, सुंदरखाल, भीमताल, लेटीबुंगा सहित अन्य स्थानों पर मिनी स्टेडियम बनाए जाएंगे। इसे मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल कर लिया है। वहीं उन्होंने क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रतिभाग कर विजेता और उप विजेता टीमों को ट्रॉफी दी। कहा कि सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...