नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- धुरंधर मूवी में पाकिस्तान के पहले सीन में गौरव गेरा सोडा बेचते दिखते हैं। वह ल्यारी के मार्केट में चिल्लाते हैं डार्लिंग-डार्लिंग दिल क्यों तोड़ा, पी लो पी लो आलम सोड़ा। हमजा का रोल निभा रहे रणवीर सिंह कोड पहचानते हैं और उनके समझ में आ जाता है कि यही दुकान है जहां उन्हें ठिकाना बनाना है। गौरव गेरा ने आलम दुकानदार का रोल निभाया है। उनकी शॉप पर दूध सोडा मिलता है जो कि भारत और पाकिस्तान के कई इलाकों में पिया जाता है। दूध और सोडा का कॉम्बिनेशन आपको अजीब लग सकता है लेकिन कुछ लोग बड़े चाव से पीते हैं। अब कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर इसकी रेसिपी सिखा रहे हैं। आप भी सीख सकते हैं।कैसे बनता है मिल्क सोडा दूध सोडा बनाने के लिए बड़ी सी कढ़ाही में दूध गरम करते हैं। इसके बाद एक स्पेशल बर्तन में दूध निकालते हैं। फिर इसमें थोड़ी सी...