पटना, जनवरी 22 -- राज्य में आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली (ईआरएसएस) के तहत तैनात डायल 112 के चालकों की सेवा अवधि एक साल बढ़ाई गई है। साथ ही मानदेय भी 25 हजार से बढ़ाकर 30 हजार रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है। इसके अलावा चार हजार रुपये वार्षिक वर्दी भत्ता भी दिया जाएगा। एक वर्ष के सेवा विस्तार पर कुल 161 करोड़ 11 लाख 84 हजार रुपये का खर्च अनुमानित है। उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने गुरुवार को बताया कि ईआरएसएस परियोजना के संचालन के लिए चालक के कुल 4426 पद स्वीकृत हैं। इनमें 3418 चालक सिपाही और 1009 चालक हवलदार के पद हैं। इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया प्रगति पर है। भर्ती एवं प्रशिक्षण की प्रक्रिया पूरी होने में पर्याप्त समय लगने की संभावना है। ऐसे में कार्य को सुचारू रखने के लिए आर्मी वेलफेयर प्लेसमेंट आर्गेनाइजेशन दानाप...