भागलपुर, सितम्बर 14 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। अपनी मांगों को लेकर डायल 112 के चालक ने शनिवार शाम से हड़ताल पर चले गए। डायल 112 की गाड़ी को सेवानिवृत सेना के जवान ही चलाते हैं। शुक्रवार को ही डायल 112 के चालक के संघ के द्वारा हड़ताल की जानकारी जिले के वरीय अधिकारी को दी गयी थी। शनिवार की शाम को शहरी क्षेत्र के चालक पुलिस लाइन स्थित कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में जाकर डायल 112 का वाहन खड़ा कर चाबी थमा दी। वहीं जानकारी के अनुसार ग्रामीण इलाके में संबंधित थाना में वाहन को पार्क कर दिया। डायल 112 के चालक के हड़ताल की अगुआई कर रहे सुबोध कुमार ने बताया कि हमलोग समान काम के बदले समान वेतन के अलावा अन्य मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...