एटा, अगस्त 14 -- वीरांगना अंवतीबाई लोधी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में संचालित डायलेसिस यूनिट की छत का कुछ हिस्सा गुरुवार को टूटकर गिर पड़ा। यूनिट में मौजूद स्टाफ, मरीज बाल-बाल बच गये। यूनिट मैनेजर ने तत्काल इसकी सूचना सीएमएस डा. एस चंद्रा, प्राचार्य डा. रजनी पटेल को दी है। गुरुवार दोपहर में यूनिट में नियमित रूप से मरीजों को भर्ती कर डायलेसिस करने की प्रक्रिया चल रही थी। अचानक डेढ़ से दो बजे के बीच डायलेसिस यूनिट भवन की छत का कुछ हिस्सा टूटकर नीचे आ गिरा। यूनिट में कार्य कर रहा स्वीपर को हल्की सी चोट आईं। एक मरीज भीबाल-बाल बच गया। स्टाफ और मरीज कुछ देर के लिए निकल कर बाहर आ गए। बाद में यूनिट मैनेजर ऋभष जैन ने बताया कि यूनिट की जर्जर छत का कुछ हिस्सा टूटकर गिरने की जानकारी सीएमएस डा. एस चंद्रा को दी है। सीएमएस ने मौके पर भी पहुंचकर...