भागलपुर, जुलाई 6 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बीएयू में 28वें प्रसार शिक्षा परिषद की बैठक के दौरान कुछ केवीके के वैज्ञानिक डायरी पेन साथ में लेकर नहीं थे। इसको लेकर कुलपति प्रो. दुनिया राम सिंह ने निराशा जाहिर की। साथ ही कहा कि वे लोग अपने कार्यों के प्रति गंभीर रहें। इस तरह के जरूरी मीटिंग में बिना डायरी पेन साथ नहीं रहें। वे जरूरी बातों को नोट करें। जो एक्सपर्ट देश के अलग-अलग हिस्सों से आते हैं उनके अनुभव और सुझाव को नोट कर उस पर अमल करें। इससे ही वे किसानों के लिए बेहतर काम कर सकते हैं। बैठक के बीच में कुलपति ने बोलते ही कहा कि केवीके के वैज्ञानिक आईसीएआर-अटारी से आंकड़ों के मामले में बेहतर समन्वय रखें, ताकि वे मदद कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...