लखीमपुरखीरी, जुलाई 7 -- गांधी स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में डायरिया रोकथाम के सम्बंध में जानकारी दी गई। शिक्षक राम सनेही ने बच्चों को बताया कि बरसात के मौसम में लोग अक्सर दूषित जल पीने से डायरिया अथवा दस्त के शिकार हो जाते हैं। इस बीमारी में मरीज अधिक मात्रा में मल पास करता है।प्रधानाचार्य डॉ सौरभ दीक्षित ने बताया कि क्रिप्टोस्पोरिडियम नामक परजीवी डायरिया का वाहक होता है।साबुन से हाथों की निरन्तर धुलाई,उबला पानी पीने,बाजार में कटे फल या सब्जियों को प्रयोग में न लाकर हम डायरिया से सुरक्षित रह सकते हैं। इस मौके पर डॉ राजेश कुमार,नागेश वर्मा, तेजराम गंगवार, श्रीश गुप्ता सहित समस्त स्टाफ मौजूद था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...