धनबाद, अगस्त 27 -- पूर्वी टुंडी, प्रतिनिधि पूर्वी टुंडी के विभिन्न गांवों में डायरिया फैलने की सूचना पर मंगलवार को भाजपा नेता ज्ञानरंजन सिन्हा ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने स्वयं नालों की सफाई करते हुए ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। सिन्हा ने कहा कि बीमारी के तेजी से फैलने का मुख्य कारण अशिक्षा और साफ सफाई के प्रति जागरुकता की कमी है। सबसे पहले वे घोषालडीह भोक्ता टोला पहुंचे, जहां पहुंचने के लिए रास्ता तक नहीं है। उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि गांव में एक भी चापानल नहीं है और लोग कुएं व जोरिया का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। बाद में सिंगरायडीह पहुंचकर उन्होंने एक कुएं के पास जमी गंदगी को खुद साफ किया और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया। इस दौरान दिनेश दत्ता, बिजय दास, सुभाष खामरोई और बबलू बास्की भी मौजूद रहे।...