लखनऊ, अगस्त 27 -- स्वास्थ्य विभाग का अभियान सुस्त पड़ा इलाज के अभाव में मरीजों की हालत बिगड़ी लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। जानकीपुरम व फैजुल्लागंज में संक्रामक रोगों का प्रकोप थम नहीं रहा है। अब तक डायरिया से दो लोगों की जान जा चुकी है। दो सप्ताह के दौरान 150 से अधिक लोग डायरिया की जद में आ चुके हैं। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग का डायरिया से बचाव का अभियान सुस्त है। मरीजों को एक से दूसरे अस्पताल रेफर किया जा रहा है। नतीजतन समय पर मुकम्मल इलाज न मिलने से मरीज की हालत गंभीर हो रही है। डायरिया प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य विभाग ने सिर्फ कैंप लगाकर मरीजों को दवाएं बांटी। बीमारी कैसे फैली? उसके कारण क्या है? इसकी तह तक जाने की कवायद नहीं की। नतीजतन एक और मरीज को जान गंवानी पड़ी। कई और लोग डायरिया की चपेट में हैं। एक बार पानी की जांच कराने के बाद ज...