पीलीभीत, नवम्बर 7 -- भसीन इंटरनैशनल स्कूल ने हॉकी इंडिया के सौ वर्ष पूर्ण होने पर डायमंड क्लब व भसीन स्कूल के मध्य मैत्री मैच खेला। डायमंड क्लब ने भसीन स्कूल को पराजित किया। विद्यालय के प्रबंधक शाश्वत भसीन और प्रधानाचार्या संगीता भसीन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। करीब 40 वर्षों से हॉकी के लिए योगदान देने वाले डायमंड क्लब के गोल कीपर राजा भारद्वाज और प्रशान्त आजाद को सम्मानित किया। विद्यालय के प्रशासक युद्धवीर सिंह ने भारतीय हॉकी के इतिहास को बताया। कहा भारतीय हॉकी का यह 100वां वर्ष केवल उत्सव नहीं, यह याद दिलाने का अवसर है। प्रबंधक शाश्वत भसीन, प्रधानाचार्या संगीता भसीन, प्रशासक युद्धवीर सिंह, सुधीर शर्मा, शुभम सिंह, हरमनप्रीत सिंह डायमंड क्लब से प्रशांत आजाद राजा भारद्वाज आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...