नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- डायबिटीज की समस्या सिर्फ शरीर में शुगर का बढ़ना मात्र नहीं होता है, बल्कि यह हमारे हृदय के स्वास्थ्य के लिए भी एक गंभीर चेतावनी होती है। रक्त में जब शुगर का स्तर लंबे समय तक अनियंत्रित बना रहता है, तो यह चुपचाप उन नसों और सूक्ष्म रक्त वाहिकाओं को खोखला करने लगता है जो हृदय को सक्रिय बनाए रखती हैं। यही वजह है कि एक डायबिटिक व्यक्ति के लिए हृदय रोग का जोखिम किसी सामान्य व्यक्ति की तुलना में 2 से 4 गुना तक अधिक बढ़ जाता है। वास्तविकता यह है कि हृदय की सुरक्षा की पहली शर्त ही शुगर पर नियंत्रण रखना होता है। मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, (शालीमार बाग) के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नवीन भामरी से आइए जानने की कोशिश करते हैं कि अनियंत्रित डायबिटीज दिल की सेहत पर कैसे बुरा डाल सकती है। यह भी पढ़ें- BP की गोली खा रहे हैं और हो रह...