गिरडीह, जून 8 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। कथित रुप से डायन-भूत का आरोप लगाकर महिला के साथ मारपीट करने के आरोप में रविवार को पांच लोगों के विरूद्ध केस दर्ज किया गया है। इस मामले में बेंगाबाद थाना कांड संख्या 82/2025 में प्राथमिकी हुई है। मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल हुई महिला ने गिरिडीह सदर अस्पताल में इलाज के दौरान नगर थाना पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया था। गिरिडीह सदर अस्पताल में पीड़िता ने बताया है कि वह बेंगाबाद थाना क्षेत्र के घाघरा गांव की रहनेवाली है। कुछ वर्ष पहले उसके पति की किसी कारणवश मौत हो गई। वह एक बच्चे के साथ घर पर रहती है। पीड़िता के जेठ व अन्य परिवार के सदस्यों द्वारा उसे कथित रुप से डायन भूत का आरोप लगाकर प्रताड़ित किया जाता है। इस बीच 15 मई को उसके साथ जेठ ने इसी बात को लेकर मारपीट की जिससे उसका सिर फट गया था। बेंग...