गिरडीह, अगस्त 28 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। गिरिडीह एसपी के निर्देश पर बुधवार को बेंगाबाद पुलिस द्वारा नईयाडाबर आदिवासी बस्ती में डायन बिसाही को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के माध्यम से डायन बिसाही जैसे अंधविश्वास के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने लोगों से कहा कि किसी व्यक्ति के बीमार होने या फिर सांप काटने पर लोग अंधविश्वास का शिकार हो जाते हैं और कथित डायन बिसाही के चक्कर फंस जाते हैं। उन्होंने लोगों से खासकर महिलाओं को इस अंधविश्वास से बाहर निकलने के लिए प्रेरित किया है। कहा कि कोई महिला डायन नहीं होती है। किसी औरत को डायन कहना घोर अपराध है। डायन जैसे अंधविश्वास के जाल से बाहर निकलने और डायन कहना बंद करने की बात समझाया गया। उन्होंने डायन के नाम पर अत्याचार करनेवालों को कानून के प्रावधानों...