मुजफ्फरपुर, सितम्बर 13 -- पारू। थाना क्षेत्र के एक गांव में डायन के आरोप में महिला की पिटाई की गई। मामले में पीड़ित महिला ने पड़ोस की दो महिलाएं समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दीनानाथ साह, उसकी पत्नी बबिता देवी, अशोक साह और उसकी पत्नी आशा देवी डायन का आरोप लगाकर प्रताड़ित करने लगे। विरोध करने पर मारपीट की गई। आरोपितों ने घर में आग लगा देने की धमकी दी है। पुलिस ने बताया कि छानबीन की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...