नवादा, अगस्त 28 -- नवादा/हिसुआ, हिप्र/संसू नवादा जिले के हिसुआ में डायन के आरोप में भीड़ ने एक दंपती का सिर मुंडन कर चूना लगाकर गांव में घुमाया और पेड़ से बांध कर बुरी तरह से मारपीट की, जिसमें पति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि पत्नी बुरी तरह से घायल हो गयी। घटना हिसुआ थाना क्षेत्र के पांचू गढ़ मुसहरी मोहल्ले में मंगलवार की रात की है। दोनों को जलाये जाने की सूचना पर बुधवार की सुबह मौके पर पहुंची हिसुआ पुलिस ने मृतका का शव पांचू तकेया पर स्थित बड़ी छिलका के समीप से बरामद किया। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपित व बाल मुंडन करने वाले नाई समेत 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें 09 महिलाएं शामिल हैं। मृतक 60 वर्षीय गया मांझी पांचू गढ़ मुसहरी के स्व. मुनेशर मांझी का पुत्र था। नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि डायन...