रुद्रपुर, अगस्त 28 -- खटीमा, संवाददाता। डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म ने भारत विकास परिषद की शाखा स्तरीय हिंदी व संस्कृत समूह गान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। पूर्व की भांति इस वर्ष भी विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। भारत विकास परिषदकी ओर से राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता कराई गई। विद्यालय के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर भारत विकास परिषद के समस्त पदाधिकारियों ने विद्यालय को शुभकामनाएं देते हुए आगामी चरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विजेता प्रतिभागियों में विद्यालय के छात्र जतिन कठायत, हर्षित सिरोला, कपिल सामंत, आर्यन मनोला, विनय जोशी, प्रियांशी बिष्ट, संजना सिंह, साक्षी भट्ट,सुजल चंद व यथार्थ चंद रहे। इस अवसर...