प्रयागराज, सितम्बर 15 -- प्रयागराज। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि शहर उत्तर के विधायक हर्षवर्धन बाजपेई एवं डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप ने 56 परिषदीय शिक्षकों को सम्मानित किया। डायट प्रवक्ताओं तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को भी उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। डायट प्रवक्ता वीरभद्र प्रताप ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. अमित सिंह और संचालन डॉ. राजेश पांडे ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...