रामपुर, जनवरी 20 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षकों एवं शिक्षकों हेतु शोध कार्यप्रणाली उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला 16 से 19 जनवरी तक आयोजित की गई। डायट प्राचार्य अशोक कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। डायट प्राचार्य ने कार्यशाला में शोधपरक दृष्टिकोण की महत्वता बताते हुए शिक्षक प्रशिक्षकों एवं शिक्षकों से अपने दैनिक शैक्षिक कार्यों में शोध निष्कर्षों के प्रयोग पर बल दिया। कार्यशाला की समन्वयक डायट प्रवक्ता पुष्पा देवी ने बताया कि एस.सी.ई.आर.टी. उत्तर प्रदेश के मार्गदर्शन में जनपद रामपुर में शोध कार्यप्रणाली पर प्रथम बार उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया है। यह शिक्षक प्रशिक्षकों एवं शिक्षकों में शोध अभिक्षमता के विकास हेतु की गई पहल है, जिसका उद्द...