बागेश्वर, मई 27 -- बच्चों की शिक्षा को किताबों के पन्नों से आगे ले जाकर उनकी रचनात्मकता, अभिव्यक्ति और संवेदनशीलता को विकसित करने के उद्देश्य से डायट बागेश्वर में थिएटर इन एजुकेशन पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें डायट के डीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 55 प्रशिक्षु शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं। पहले दो दिन की गतिविधियां अत्यंत रोचक, प्रभावशाली और प्रेरणादायक रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ डायट के प्रभारी प्राचार्य डॉ. राजीव जोशी ने किया। कार्यशाला में संदर्भदाता के रूप में दिल्ली स्थित सोल डायट्स फाउंडेशन की सिमरन नागपाल और सरस्वती उपस्थित रहीं, जिन्होंने प्रशिक्षुओं को थिएटर के जरिए शिक्षण की नई विधियां सिखाईं। कार्यक्रम समन्वयक एवं सेवा पूर्व शिक्षक शिक्षा विभाग प्रभारी रवि कुमार जोशी ने बताया कि आज की कक्षा में किताबों ...