नई दिल्ली, जनवरी 11 -- महिलाओं के चेहरे पर इन दिनों काले, घने और मोटे बाल अपर लिप्स और चिन एरिया पर निकलना काफी कॉमन हो गया है। जो दिखने में काफी भद्दे लगते हैं। इन बालों को हटाने के लिए महिलाएं ज्यादातर कॉस्मेटिक का सहारा लेती है। कभी वैक्सिंग, थ्रेंडिंग, शेविंग और लेजर से हटवाती हैं। लेकिन इन बालों कि जितना हटाए वो उतना ज्यादा ही लौट आते हैं। दरअसल, इन अनवांटेड हेयर का कारण हार्मोनल फ्लक्चुएशन होता है। जिससे निपटने के लिए डायटीशियन मनप्रीत ने खास ड्रिंक को शेयर किया है।डायटीशियन मनप्रीत ने शेयर की अनवांटेड हेयर से निपटने की ड्रिंक डायटीशियन मनप्रीत ने बताया कि चेहरे के खास हिस्सों और चेस्ट पर निकलने वाले बालों का कारण महिलाओं में हार्मोनल फ्लक्चुएशन होता है। खास तरह का हार्मोन डाईहाइड्रोटेस्टेस्टेरॉन जिसे डीएचटी बोलते हैं। इस हार्मोन को...