पलामू, दिसम्बर 15 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के सभी कुपोषण उपचार केंद्र बिना डायटिशियन के संचालित किया जा रहा है। जिले में 5 कुपोषण उपचार केंद्र चैनपुर, सदर, हुसैनाबाद, बिश्रामपुर और पांकी में संचालित किया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि जिले में कुपोषण उपचार केंद्र के लिए कोई डायटिशियन नहीं है। एएनएम को ही प्रशिक्षित कर डायटिशियन का कार्य कराया जा रहा है। सभी केंद्रों पर प्रावधानों के अनुसार संतुलित भोजन दिया जाता है। सीएचसी चैनपुर में संचालित कुपोषण उपचार केंद्र 15 बेड का है। फिलवक्त यहां 6 बच्चे का उपचार हो रहा है। इस केंद्र में न्यूट्रीशन काउंसलर है और भोजन पकाने के लिए कुक उपलब्ध है। जनवरी से 12 दिसंबर तक 135 बच्चो का उपचार किया गया है। एमआरएमसीएच में संचालित कुपोषण उपचार केंद्र 10 बेड का है। फिलवक्त यहां...