लखनऊ, अक्टूबर 3 -- लखनऊ, संवाददाता। चोरों ने अलीगंज स्थित डायग्नोस्टिक सेंटर का लॉकर तोड़कर 55.90 लाख रुपये पार कर दिए। पहले जिम्मेदारों ने स्वयं जांच पड़ताल की, लेकिन जानकारी नहीं होने पर पुलिस को बताया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंदिरानगर सेक्टर सी निवासी लल्लन सिंह के मुताबिक वह अलीगंज स्थित इंदु स्कैन डायग्नोस्टिक सेंटर में एकाउंटेंट हैं। बताया कि 17 सितंबर को वह सेंटर में रखे लॉकर को बंद कर शाम को घर चले गए थे। अगले दिन सुबह जब सेंटर पहुंचे तो लॉकर खुला मिला, उसमें रखे 55.90 लाख रुपये गायब थे। वह खुद काफी दिनों तक चोरी की घटना की जांच करते रहे। मगर कुछ पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने एक अक्तूबर को अलीगंज पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की। इंस्पेक्टर अशोक सोनकर ने बताया कि मामले में मुकदमा...