हमीरपुर, जनवरी 14 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। एक माह पूर्व करीब 15 लाख की लागत से बना पलरा-विदोखर मार्ग जगह-जगह से उखड़ने लगा है। साथ ही मिट्टी के ऊपर डामरीकरण कर देने से उसके ऊपर घास उग आई है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसके बाद विभाग ने इसकी जांच करते हुए संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी की है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पलरा के प्रधान रामखिलावन श्रीवास, विदोखार मेंदनी के प्रधान लालाराम यादव, विदोखर पुरई के प्रधान सुंदरलाल प्रजापति, पूर्व प्रधान जगभान श्रीवास, नवीन सिंह आदि ने बताया कि लगभग एक माह पूर्व पलरा से लेकर विदोखर की तरफ डेढ़ किलोमीटर सड़क का डामरीकरण कराया गया था। इस डामरीकरण में मानकों की अनदेखी की गई। घटिया कार्य होने से यह ध्वस्त होने लगा है और मिट्टी के ऊपर डाम...