हल्द्वानी, अक्टूबर 11 -- नैनीताल। हल्द्वानी मार्ग पर डामरीकरण कार्य के दौरान शनिवार शाम एक रोड रोलर में अचानक आग लग गई। घटना के दौरान मौके पर मौजूद चालक ने समय रहते रोलर रोक दिया और बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी मार्ग पर गड्ढों को भरने और डामरीकरण का कार्य किया जा रहा था। नैना गांव के समीप अनुबंधित ठेकेदार के कर्मी काम कर रहे थे, तभी चलते हुए रोलर के इंजन से धुआं उठने लगा। देखते ही देखते आग की लपटें निकलने लगीं, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फायर कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए पानी और केमिकल से आग पर काबू पा लिया। एफएसओ नेगी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट के चलते रोलर में आग लगने की संभावना जताई गई है। समय रहते आग...