देहरादून, जनवरी 1 -- नौगांव संवाददाता। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे डामटा बाजार में विगत दिनों से हजारों लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी बात सुनने के लिये राजी नहीं है, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल डामटा ने मामले को लेकर अधिशासी अभियंता जल संस्थान से लेकर उप जिलाधिकारी बड़कोट तक इस समस्या के समाधान करने की गुहार लगाई है लेकिन अभीतक पेयजल लाइन ठीक नहीं हो पाई है। मालूम हो कि डामटा के बाजार के लिए सारीगाड़ गातू से पेयजल लाइन आती है जिसकी लंबाई दस किलोमीटर से भी अधिक है और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में जगह जगह चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है, जिससे अब स्थानीय लोगों के सामने पेयजल आपूर्ति संकट पैदा हो गया और लोग हैंड पंपों और मूल प्राकृतिक श्रोतों के भरोसे पर जिसको लेकर की स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। व्य...