रामगढ़, मई 27 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डांड़ी प्रखंड सभागार में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अनु प्रिया ने समीक्षा बैठक की। बैठक मे मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, अबूआ आवास योजना, 15 वें वित विभाग योजना सहित चल रहे विभिन्न विकास कार्यो की समीक्षा की गई। बैठक में बिरसा हरित आम बगवानी को लेकर गढ्ढा खुदाई कार्य तय समय में करने, हेसालौंग और टोंगी पंचायत में मनरेगा योजना में मानव दिवस वृद्धि कराने, बगवानी मेला का आयोजन करने, कुआं का निर्माण तय समय पर पूरा करने, अबुआ आवास का भुगतान के अनुसार कार्य करवाने आदि का निर्देश दिया गया। बैठक में जीपीस अजीत तिवारी, बीपीओ उज्ज्वल किशोर, एई दिव्यांश अयन, विभिन्न पंचायत के ग्राम रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, बीएफटी कनीय अभियंता, सहायक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...