रामगढ़, सितम्बर 20 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बीडीओ और सीओ ने क्षेत्र के कोलियरी और फैक्ट्री प्रबंधन साथ शनिवार को बैठक की। बैठक में दुर्गा पूजा तैयारी को लेकर चर्चा की गई। बैठक में प्रखंड अंतर्गत आने वाले सीसीएल के सभी परियोजना पदाधिकारी और स्पंज फैक्ट्री प्रबंधन को गिद्दी दामोदर पुल से लेकर नया मोड़ जाने वाली खराब सड़क मरम्ती कराने का निर्देश दिया गया। साथ बिजली व्यवस्था ठीक करने नंगे लटके हुए बिजली तारों को ठीक कराने और विभिन्न पूजा पंडालों में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए टैंकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बैठक के बाद डाड़ी बीडीओ अनुप्रिया और सीओ केके वर्मा ने गिद्दी नयामोड़ में सड़क निकले गढ्ढो का जायजा लिया। बैठक में गिद्दी ए, रेलीगढ़ा, गिद्दी सी पीओ सहित स्पंज फैक्ट्री के अधिकारी शामिल हुए।

हिंदी...