नई दिल्ली, जुलाई 8 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। देश में खासकर सरकारी एजेंसियों के आंकड़ों की साइबर सुरक्षा को चाक-चौबंद बनाने के लिए सरकार स्वदेशी टेलीकॉम उपकरणों के इस्तेमाल पर जोर दे रही है। इसी कड़ी में पहली बार डाटा सेंटर के लिए 25.61 टेराबाइट का राउटर 'सक्षम-3000 विकसित किया गया है। इससे न सिर्फ देश में डाटा सेंटर के आंकड़ों की साइबर सुरक्षा मजबूत होगी बल्कि यह 40-50 फीसदी तक आयातित राउटर से सस्ता होगा। एक आयातित राउटर की कीमत 40-70 लाख के बीच होती है। इसे बाजार में उतारने का जिम्मा इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (ईसीआईएल) को सौंपा गया है। यह न सिर्फ बैंकों और आधार जैसे संवेदनशील सरकारी डाटा सेंटर के लिए महत्वपूर्ण होगा बल्कि सेना एवं अन्य सुरक्षा बल भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। संचार मंत्रालय के उपक्रम सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेली...