एटा, अगस्त 28 -- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती दो अक्तूबर को उन छात्र-छात्राओं को छात्रवृति प्रदान की जा सकेगी, जिनका 31 अगस्त तक पोर्टल पर डाटा अपलोड हो जाएगा। पोर्टल पर छात्र-छात्राओं का डाटा अपलोड करने की लगातार शासन स्तर से मॉनीटरिंग की जा रही है। उसके बाद भी माध्यमिक शिक्षा विभाग के विद्यालय प्रधानाचार्य डाटा अपलोड कराने में लापरवाही बरत रहे हैं। गुरुवार को जिला विद्यालय निरीक्षक डा. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि समाज कल्याण विभाग की छात्रवृति योजना के तहत जनपद के माध्यमिक शिक्षा विभाग के 332 विद्यालय चयनित किए गए हैं। इन विद्यालयों में अध्ययनरत जिन छात्र-छात्राओं का डाटा 31 अगस्त तक पोर्टल पर अपलोड हो जाएगा। उनको राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती दो अक्तूबर को छात्रवृति प्रदान की जाएगी। अब तक जनपद में 145 स्कूलों के छात्र-छात्राओं...