कटिहार, सितम्बर 1 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। कर्मियों की नियुक्ति, चुनावी सॉफ्टवेयर में डाटा एंट्री, स्ट्रॉन्ग रूम और एएमएफ मानकों की व्यवस्था पर जोर दिया जा रहा है। 24,489 कर्मियों की है आवश्यकता जिले में कुल 24,489 कर्मियों की आवश्यकता है, जिनमें पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वर, सेक्टर पदाधिकारी, मतगणना पर्यवेक्षक व सहायक शामिल हैं। अब तक 13,702 कर्मियों का डाटा एंट्री कार्य पूरा हो चुका है, जबकि 12,445 कर्मियों की एंट्री अभी शेष है। बीएलओ, कोषांग और स्वास्थ्य विभाग से भी अतिरिक्त कर्मियों की मांग रखी गई है। एएमएफ मानकों के अनुपालन की स्थिति अपेक्षाकृत संतोषजनक है। जिले के सभी 2,542 मतदान केंद्रों पर फर्नीचर, हेल्प डेस्क, रैम्प...