कटिहार, दिसम्बर 19 -- मनसाही, एक संवाददाता। मनसाही प्रखंड में दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धजन पेंशन, पारिवारिक लाभ, कबीर अंत्येष्टि योजना से संबंधित आवेदनों के निष्पादन में डाटा इंट्री ऑपरेटर के द्वारा पैसे की मांग को लेकर साहेबनगर पंचायत के वार्ड तीन के वार्ड सदस्य मो खुशबूर ने जिलाधिकारी से इसकी लिखित शिकायत करते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। दिए गए आवेदन में वार्ड सदस्य ने आरोप लगाया है कि प्रत्येक आवेदन के निष्पादन में 500 या 1000 रुपए की मांग की जाती है नहीं देने पर ऐसे आवेदकों के आवेदनों को न सिर्फ रिजेक्ट कर दिया जाता है बल्कि यह सलाह दी जाती है कि पैसे नहीं दोगे तो ऊपर के अधिकारी को पैसा नहीं पहुंचेगा तो काम नहीं करेगा। हालांकि इस आरोप में कितना दम है या तो जांच के बाद में पता चल जाएगा बहरहाल आवेदनों के निष्पादन में लाभु...