पटना, दिसम्बर 28 -- रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के देवपथ मार्ग में समाज कल्याण विभाग में कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटर ललिता देवी के घर चोरों ने लाखों रुपये के सामान चुरा लिये। परिवार के बाहर होने का फायदा उठाकर चोरों ने पहले मुख्य गेट का ताला तोड़ा, फिर किचन की खिड़की की जाली उखाड़कर घर में घुस गए। चोरों ने घर के अंदर रखी अलमारी और बक्सों को खंगालते हुए 40 हजार रुपये नकद और लगभग दो लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। पीड़ित ने बताया कि वे घटना के समय फुलवारीशरीफ अपने एक रिश्तेदार के यहां गई हुई थीं। इसी दौरान पड़ोसियों से चोरी की सूचना मिली। घर लौटने पर उन्होंने देखा कि सामान बिखरा पड़ा है, अलमारी और बक्से खुले हैं और नकदी व जेवरात गायब हैं। बाहर टूटा हुआ ताला पड़ा है और घर के अंदर एक चोर का चप्पल पड़ा है। इसके बाद उन्होंने तुरं...