बेगुसराय, दिसम्बर 27 -- बखरी, निज संवाददाता। डाक अधीक्षक अर्चना कुमारी के आदेशानुसार डाक निरीक्षक खगड़िया पश्चिमी पंकज कुमार के निर्देश पर उप डाकघर बखरी अंतर्गत शाखा डाकपाल बगरस के द्वारा शनिवार को वार्ड नंबर-आठ ध्यानचक्की आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या-85 पर डाक शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में 20 लाभार्थीयों का सुकन्या खाता,‌ 30 आरडी एवं 10 आधार अपडेट का कार्य किया। मौके पर बीपीएम चंद्रशेखर प्रसाद कुशवाहा,‌ बीपीएम एस.रामपुर सुमित चौधरी, डाकिया अरविंद सिंह, सेविका जयंती कुमारी, ममता देवी, कामिनी देवी, रूक्मणी देवी, शान्ति देवी, विभा देवी, शोभा देवी आदि उपस्थित थे। वहीं, शाखा डाकपाल रमेश कुमार सिंह के द्वारा डाकघर मोहनपुर के अंतर्गत बागवान गांव में डाक शिविर का आयोजन किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...