मधुबनी, सितम्बर 6 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। अखिल भारतीय डाक विभाग अनुसूचित जाति जनजाति व जनजाति कर्मचारी कल्याण संगठन का वार्षिक अधिवेशन प्रधान डाकघर परिसर में अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित किया गया। उद्घाटन बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी एवं विधायक सह पूर्व मंत्री डा. रामप्रीत पासवान, परिमंडल अध्यक्ष बिहार राकेश कुमार, मंडलीय सचिव हीरालाल भगत, प्रदेश अध्यक्ष डॉ विजय शंकर पासवान द्वारा बाबा साहेब आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। अपने उद्घाटन भाषण में सूबे के मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि डाक विभाग में जो भी समस्याएं है जल्द से जल्द समाधान के लिए भारत सरकार से प्रयास किया जाएगा। साथ ही डाक विभाग के भूमि से संबंधित समस्या का निष्पादन बिहार के अंदर शीघ्र किया जा...