बदायूं, सितम्बर 15 -- डाक विभाग के जरिये लोग अब अपने वाहनों का बीमा करा सकेंगे। इसके लिए उन्हें अपने डाकिया से संपर्क करना होगा। लोग डाकिया को घर बुलाकर भी वाहन बीमा की सुविधा ले सकेंगे। वाहन बीमा की सुविधा इंडिया पोस्ट पैमेंट्स बैंक सेवा के तहत दी जाएगी। डाक विभाग जहां पहले चिठ्ठी पहुंचाने तक सीमित था,वहीं अब डाक विभाग इंडिया पोस्ट पैमेंट्स बैंक सेवा के तहत एक के बाद एक ग्राहकों को बेहतर सुविधायें प्रदान कर रहा हैं। इंडिया पोस्ट पैमेंट्स बैंक सेवा के तहत बैंकिंग सुविधायें पहले से ही मिल रहीं हैं, वहीं इस सेवा के जरिये लोगों के लिए वाहनों के बीमा की सुविधा भी दी गयी है। वाहन का बीमा नजदीक के डाकघर में जाकर या फिर घर पर ही डाकिया को बुलाकर कराया जा सकता है। डाक विभाग ने ग्राहकों को वाहन बीमा की सुविधा देने के लिए कई बीमा कंपनियों से करार क...