गाज़ियाबाद, दिसम्बर 30 -- गाजियाबाद, संवाददाता। नवयुग मार्केट स्थित मुख्य प्रधान डाकघर में आने वाले लोगों को यहां स्थापित डाक निर्यात केंद्र के बारे में जानकारी दी गई। डाकघर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा लोगों को बताया गया कि निर्यात केंद्र के माध्यम से खिलौना, स्पोर्ट्स गुड्स का निर्यात किया जाता है। वहीं निर्यात केंद्र में छोटे निर्यातकों को ऑनलाइन कस्टम क्लीयरेंस की भी सुविधा मिल रही है। डाकघर की सीनियर पोस्टमास्टर ने बताया कि डाक निर्यात केंद्र के होने से कई तरह के लोगों को इसका लाभ हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...