गाज़ियाबाद, अक्टूबर 30 -- गाजियाबाद,अमन वत्स। देश के पूर्व सैनिकों के घर अब दवाएं खुद पहुंचेगी। अब उन्हें अपनी दवाएं लेने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। डाक विभाग ने पूर्व सैनिक विभाग के सहयोग से पूर्व सैनिक अंशदाई स्वास्थ्य योजना(ईसीएचएस) के तहत ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक से दवा मंगाने को सुविधा शुरू की है। पॉलीक्लिनिक से लाभार्थियों को उनकी दवाएं डाक से घर तक आएंगी। भारतीय डाक लोगों से अधिक से अधिक जुड़ने के लिए कई तरह के सकारात्मक कदम उठा रहा है। डाक विभाग द्वारा लोगों के लिए कई तरह की कल्याणकारी योजनाएं संचालित तो कर ही रहा है,साथ ही अपनी सुविधाओं में बढ़ोतरी भी लगातार कर रहा है। इसके तहत ही बीते अगस्त माह में सभी डाकघर में नया सॉफ्टवेयर रोलआउट किया गया था। ताकि डाकघर के कार्यों में तेजी आ सके। अब डाक विभाग ने एक और स...