आरा, जनवरी 25 -- आरा, हमारे संवाददाता। दक्षिण एशियाई कॉम्बैट चैंपियनशिप कुश्ती में स्वर्ण पदक जीतने पर आरा कचहरी उप डाकघर के पोस्टमास्टर मुंजी पासवान पहलवान को डाक अधीक्षक नीरज कुमार ने रविवार को कार्यक्रम आयोजित कर अंगवस्त्र व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कहा कि मुंजी पासवान पहलवान ने न केवल भोजपुर प्रमंडल बल्कि पूरे डाक विभाग को गौरवान्वित किया है। इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई के साथ निरंतर कुश्ती जगत में विभाग का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...