लखनऊ, जून 17 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता कार्यालय पोस्टमास्टर जनरल, मुख्यालय परिक्षेत्र लखनऊ में 30 जून को दोपहर 2:30 बजे डाक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिन व्यक्तियों को डाक सेवा के विषय में अपने किसी मामले में कोई याचिका व प्रतिवेदन प्रस्तुत करना है। वह 25 जून तक कार्यालय में पत्र या ईमेल- pmglucknow@gmail.com के जरिये भेज सकते हैं। इस डाक अदालत में ऐसे मामलों पर ही विचार किया जाएगा। जिनको पहले प्रवर डाक अधीक्षक/ डाक अधीक्षक स्तर पर होने वाली डाक अदालत में उठाया जा चुका हो और वहां से संतोषजनक समाधान नहीं हो सका है। याचिका/ प्रतिवेदन में डाक अधीक्षक स्तर पर हुई डाक अदालत में की गई शिकायत का संदर्भ अवश्य दिया जाए। याचिका पर स्पष्ट रूप में डाक अदालत में विचार हेतु का उल्लेख किया जाना चाहिए। याची-प्रतिवेदक अपने प्रतिवेदन पर अपना पूरा नाम और...