बिजनौर, मई 29 -- पीएचसी धामपुर की आशाओं ने जिला मुख्यालय चिकित्सालय में तैनात चिकित्सक पर अभद्रता का आरोप लगाया है। उन्होंने मामले में जांच कर चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बुधवार को आशाओं ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एकत्रित होकर जिला चिकित्सालय में तैनात एक डॉक्टर पर आशाओं के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वह नसबंदी के लिए महिलाओं को बामुश्किल प्रेरित करती हैं लेकिन जब वह नसबंदी कराने के लिए लाभार्थियों को जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचती हैं तो आरोपी चिकित्सक उनके साथ अभद्रता करते हैं। आरोप है कि इस मामले में पहले भी शिकायत की जा चुकी है। फिर भी चिकित्सक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। चेताया यदि चिकित्सक के खिलाफ जांच के कार्रवाई नहीं हुई तो वह कार्य का बहिष्कार करने के लिए बाध्य होंगी। प्रदर्शन करने वा...