औरैया, दिसम्बर 28 -- सहायल कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में कुल 48 मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक दवाइयां वितरित की गईं। आरोग्य मेले के दौरान खांसी, जुकाम, शुगर, टीबी, मलेरिया सहित अन्य सामान्य व गंभीर बीमारियों की जांच की गई। जांच के बाद चिकित्सकीय परामर्श देते हुए मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गईं। ठंड के मौसम को देखते हुए अस्पताल में आने वाले मरीजों को ठंड से बचाव संबंधी सुझाव भी दिए गए। अस्पताल के फार्मासिस्ट मान सिंह ने बताया कि प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें समय-समय पर विभिन्न बीमारियों की जांच कर लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिया जाता है। उन्होंने लोगों से नियमित जांच कराने और मौसम के अनुसार सावधानी बरतने की...