मधेपुरा, अक्टूबर 30 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। श्रीनगर थाना के पुरैनी पंचायत निवासी एक युवक की डाक्टर की लापरवाही के कारण इलाज के दौरान मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने डाक्टर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग किया है। जानकारी के अनुसार पंचायत के वार्ड आठ निवासी डोमी ऋषिदेव के 24 वर्षीय पुत्र नवीन कुमार के पेट में दर्द की शिकायत थी। पेट में दर्द के कारण उनके पिता ने उसे पूर्णिया ले जा रहे थे। इसी दौरान टिकुलिया चौक स्थिति एक दलाल उन्हें बहला फुसलाकर पुर्णिया स्थित डॉ. मिथिलेश कुमार के निजी क्लीनिक में भर्ती करवा दिया। जहां डाक्टर आनन फानन में उनके पेट का ऑपरेशन कर दिया।ऑपरेशन के बाद उनकी तबीयत में सुधार के बजाय बिगड़ने लगी। परिजनों के आग्रह पर डाक्टर ने उन्हें भागलपुर स्थित एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया। जहां डाक्टर ने जांच के बाद पुन...